आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने कानूनी नोटिस भेजा है. आप नेता आतिशी (Atishi), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak), संजय सिंह (Sanjay Singh) और जैस्मिन शाह (Jasmine Shah) को लीगल नोटिस भेजा गया है. इन नेताओं ने उपराज्यपाल पर कथित तौर पर 1400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाय था. आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि खादी ग्राम उद्योग का चेयरमेन रहते हुए उपराज्यपाल ने नोटबंदी के दौरान नोट बदलवाने को लेकर भ्रष्टाचार किया था.
48 घंटे में मांगा जवाब
आम आदमी पार्टी, आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह से अगले 48 घंटे में इस पर जवाब मांगा गया है, वरना आगे कानूनी रूप से कदम उठाने की बात कही गई है. एलजी की तरफ से भेजे गए नोटिस में इस बात पर भी आपत्ति जाहिर की गई है जिसमें विधानसभा में नारे लगाए गए थे और ट्विटर पर हैशटैग चलाया गया था. एलजी सक्सेना को गिरफ्तार करो हैशटैग चलाया गया था. नोटिस में इस पर भी सवाल उठाया गया है.